रेल एवं रेल परिसर परिसरों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का डीआरएम ने दिलाई शपथ
प्लास्टिक एवं गाजर घास उखाड़ कर किया श्रमदान
भोपाल रेल परिसर को स्वच्छ रखने के लिए प्लास्टिक मुक्त रखना हम सब का कर्तव्य है आज पश्चिम मध्य रेल मंडल प्रबंधक उदय वोरवरणकर एवं रेल अधिकारियों कर्मचारियों तथा कादंबिनी शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में भोपाल रेलवे के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर तथा रेल परिसर में श्रमदान कर कूड़ा कचरा एवं गाजर घास को उखाड़कर एकत्रित किया ।तथा साफ-सफाई के साथ-साथ रेल प्रबंधक द्वारा रेल परिसर के बाहर लगी चाय पान की दुकान पर जाकर प्लास्टिक एवं गुटके पानी के पाउच एकत्रित कर डटस्विन में स्वयं ने डालें और समझाइश दी और साथ ही रेलवे ट्रैक तथा पहुंच मार्ग पर श्रमदान किया। इस अवसर पर कदम ने शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं पर्यावरणविद् सुनील दुबे ने प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पर पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत किया गया स्टेशन पर हम सबका दायित्व है इस अवसर पर एक नाटक जागरूकता पर आधारित किया गया साथ ही मंडल प्रबंधक न्यूज़ प्लास्टिक को प्रतिबंधित का संकल्प दिलाया और कहा कि हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें और हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके इस संकल्प को चरितार्थ करें और अन्य 100 व्यक्तियों को भी जागरूक करें स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा इस अवसर पर श्री विवेक श्रीवास्तव संजय शर्मा श्री पटेरिया जी श्रीमती पिंकी प्रजापति प्रकाश करण सुनील राजपूत बबली खान मरियम खान अशोक प्रियदर्शी हरी सिंह मालवीय आदि उपस्थित होकर रमदान करा एवं स्वच्छता की शपथ ली.