आज दिनांक 12 नवंबर को छत्तीसगढ़ कलार समाज भोपाल द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु जी की जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व तय निर्णय अनुसार भोजन हेतु वन टाइम यूज्ड गिलास व अन्य सभी प्रकार आइटम के स्थान समाज के कोष से स्टील बर्तनों क्रय कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में श्री अवध सिन्हा जी, एच आर गजेन्द्र जी, डॉ दोजायसवाल जी, जनक राम, बुधमान, जितेन्द्र, दुलेश्वर, शशिकांत, महेंद्र, दुर्गेश, पन्ना लाल, धीरेन्द्र, श्रीमती रंभा, शारदा, श्रीमती कौशिल्य, व समाज सभी सदस्यों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सदस्यों को उपहार स्वरूप पौधे वितरित किया गया।