वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों

 


 वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को डायल हंड्रेड ने पहुंचाया अस्पताल जिनमें से 3 लोग जिला अस्पताल सागर रिफर
        21 नवम्बर 2019 को सागर जिले की एफआरबी 17 बीना में तैनात आरक्षक 530 दीपक शुक्ला को जरिए फोन किसी राहगीर ने सूचना दी कि वेलई तिराहा खिमलासा रोड पर एक ओमनी कार ने बीना से मजदूरी कर लौट रहे चार साइकिल सवार लोगों को लापरवाही पूर्वक वाहन चला कर एक्सीडेंट कर दिया है जिसमें तीन चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं एवं मारुति सुजुकी ओमनी कार क्र. MP 09 BC 1043 भी रोड से नीचे खेत में पड़ी है ओमनी कार चालक मौके से फरार हो गया है घटना की गंभीरता को देखते हुए एफआरबी में तैनात आरक्षक ने राज्य स्तरीय  डायल -100 पुलिस कंट्रोल को सूचित कर एवं  निर्देश प्राप्त कर  घटनास्थल पर रवाना हुए मौके पर पहुंचकर घटना में घायल कनई पिता अर्जुन कुशवाहा उम्र 50 वर्ष, लच्छू पिता बुद्धे अहिरबार उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी बेलई ,हरनाम सिह पिता मूलचंद लोधी 35 वर्ष निवासी कनखर, पहलवान सिह पिता चंदनसिंग ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी अयोध्यापुरी बीना जो बीना से अलग-अलग साइकिलों से मजदूरी कर घर वापस लौट रहे थे ओमनी  कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर हंड्रेड डायल एफआरबी वाहन से ही आरक्षक दीपक शुक्ला, पायलट प्रश्न पटेल समय पर सिविल अस्पताल बीना में भर्ती कराया जहां  से उन्हे प्राथमिक उपचार कर तीन गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल सागर रिफर कर दिया है घटना के संबंध में थाना बीना को सूचना दी जो मौके पर कार्यवाही कर रहे हैं