525 खाद्य सेम्पल लेंने में भोपाल जिला प्रदेश में प्रथम खाद्य सुरक्षा नियंत्रक विभाग ने 7 नमूने जांच के लिये भेजे कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देशन में " शुद्ध के लिए युद्ध " अभियान में भोपाल जिला प्रदेश में अव्वल बना हुआ है भोपाल जिला में दूध, मावा, पनीर सहित अन्य सभी खाद्य पदार्थों के 525 से अधिक नमूने लेकर कार्यवाही करने में प्रदेश में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज गोविंदपुरा क्षेत्र के I- सेक्टर स्थित प्योर टेस्ट मसाला फैक्ट्री से धनिया, मिर्च, हल्दी पाउडर और पोहा सहित 4 सैंपल लिए गए। जे के रोड स्थित एजेंसी से मैदा, आटा और तेल के 3 नमूने भी लिए गए । आज कुल 7 नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 अंतर्गत लिए गए । सभी सैंपल जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए
खाद्य सुरक्षा नियंत्रक विभाग ने 7 नमूने जांच के लिये भेजे