अनुराग ठाकुर-प्रवेश वर्मा को भाजपा स्टार प्रचारक लिस्ट से बाहर करने के निर्देश, नोटिस के एक दिन बाद आयोग का एक्शन

चुनाव आयोग ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा को भाजपा की स्टार प्रचारक लिस्ट से बाहर करने का निर्देश दिया है। दोनों नेताओं पर चुनावी रैली के दौरान भड़काऊ और विवादित बयान देने का आरोप है। आयोग ने दोनों नेताओं को 28 जनवरी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। एक दिन बाद ही चुनाव आयोग ने उन पर एक्शन ले लिया। चुनाव आयोग का यह आदेश अंतरिम है। दोनों नेताओं को गुरुवार 12 बजे तक जवाब देने का वक्त दिया था। इसके बाद आयोग की बैठक में इन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।


अनुराग ठाकुर की रिठाला रैली का वीडियो वायरल हुआ था
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 27 जनवरी को रिठाला में रैली की थी। इस रैली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ठाकुर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं "देश के गद्दारों को.....'। कांग्रेस ने इसे ध्रुवीकरण की कोशिश बताया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा था।