भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को कहा कि जब सरकार को केंद्रीय बजट पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, ऐसे समय में वित्त मंत्री ‘हलवा’ बनाने में व्यस्त हैं। जबकि उनके जूनियर लोगों को कानून अपने हाथ में लेने और ‘गद्दारों’ को गोली मारने की बात कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जनवरी को बजट पर चर्चा के लिए उद्योगपतियों के साथ बैठक की थी। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्यमंत्री (वित्त) अनुराग ठाकुर अनुपस्थिति थे। इस पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया।
बजट 1 फरवरी को पेश होगा
चौधरी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘बजट 1 फरवरी को पेश किया जाना है। हम जानते हैं कि बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय में बहुत सारी गतिविधियां होती हैं। लेकिन हम यहां क्या देख रहे हैं? प्रधानमंत्री देश के बड़े उद्योगपतियों के साथ बैठक कर रहे हैं और वित्त मंत्री वहां मौजूद भी नहीं हैं। जबकि हमारे वित्त राज्यमंत्री लोगों को गोली मारे जाने पर लेक्चर दे रहे हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे देश का क्या होगा।’’
20 जनवरी कोे ‘हलवा सेरेमनी’ से बजट की छपाई शुरू
केंद्रीय बजट 2020-21 से संबंधित दस्तावेजों की प्रिटिंग से पहले 20 जनवरी को वित्त मंत्रालय में ‘हलवा सेरेमनी’ हुआ था। इस दौरान निर्मला सीतारमण, अनुराग ठाकुर और अन्य अधिकारी मौजूद थे। हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट की छपाई शुरू होती है। वित्त मंत्री द्वारा लोेकसभा में बजट पेश किए जाने से पहले बजट बनाने वाले वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बाहरी लोगों से संपर्क पर भी पाबंदी लगा दी जाती है। इसे ‘क्वैरंटाइन’ कहा जाता है।