*आखिर 48 वां दिन अतिथिशिक्षकों को मजबूर होना पड़ा आमरण अनश़न के लिए*
भोपाल
वचन पत्र का पालन कराये जाने के लिए अड़तालिस दिनों से जन सत्याग्रह पर डटे रहने के बाद कर्तव्यों से बेहोश सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है।
सत्याग्रहियों ने इंतजार की सीमा पार करने की कगार पर है। शनिवार से सत्याग्रहियों ने आमरण अनशन का फैसला लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गये हैं।संगठन के अध्यक्ष सुनील परिहार ने अन्न जल का त्याग कर सरकार को संकेत किया है,कि अब वचन पत्र का पालन होते तक आमरण अनश़न जारी रहेगा।आज रविवार से समस्त सत्याग्रहीअतिथि शिक्षक सैकड़ों की संख्या बल के साथ आमरण अनश़न पर जाकर गूंगी बहरी अंधी सरकार का ध्यान वचन पत्र की ओर लाते हुए मांग को दोहराया है,कि नियमितीकरण के आदेश पत्र जल्द से जल्द जारी करते हुए राजपत्र में प्रकाशित कराया जाये। चूंकि सरकार ने अपने द्वारा दिए गये वचन पत्र की अवधि को पार कर तीन महीने की जगह तेरह माह बिता चुकी है।अब भी अधिक देर कर अतिथि शिक्षकों को जानें गंवाकर भी संघर्ष करने के लिए मजबूर न करे।
आखिर 48 वां दिन अतिथिशिक्षकों को मजबूर होना पड़ा आमरण अनश़न के