आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण प्रारंभ




आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण प्रारं
भोपाल : 29 फरवरी 2020
कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देश पर भोपाल जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के लिए अलग-अलग अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित की गई है इन टीमों द्वारा केंद्रों का निरीक्षण प्रारंभ कर दिया गया है विभिन्न बिंदुओं पर टीम केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार एवं अन्य सुविधाओं की भी जांच करेगी । विगत दिनों कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने आदेश जारी कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों की आंगनवाड़ी केंद्रों, आदिवासी छात्रावासों का निरीक्षण करने के लिए आदेश जारी किए थे । जिसके परिपेक्ष्य में आज भोपाल जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों एवं आदिवासी छात्रावासों का निरीक्षण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया । सभी अधिकारियों को परीक्षण रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं । आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्थाओं को सुधारने एवं गुणवत्तापूर्ण आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह निरीक्षण प्रारंभ किए गए हैं ।


उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैरसिया, छात्रावास सोहाया, बैरसिया, गुनगा बैरसिया, नजीराबाद बैरसिया, आश्रम बैरसिया, डॉ. अंतिम नलवाया जिला आयुर्वेद अधिकारी भोपाल, खजरी सड़क, जहाँगीराबाद, प्रोफेसर कॉलोनी, त्रिलंगा, नयापुरा कोलार, श्री डी.एस.कुशवाह सहायक संचालक उद्यान, शहीद नगर, श्यामला हिल्स, छात्रावास फंदा, रातीबड़, सांईनाथ नगर कोलार, श्री बी.एस. अहिरवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी, इन्द्रविहार एयरपोर्ट रोड, भदभदा रोड, शिवाजी नगर, नई जेल रोड, (वर्तमान में हिल्टन होटल इब्राहिमपुरा में संचालित), चित्रगुप्त नगर कोटरा, श्री प्रदीप सिंह महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, बैरसिया, रूनाहा, छात्रावास बैरसिया, बसई बैरसिया, डॉ. डी.के.राय उप संचालक पशु चिकित्सा, फंदा, पटेल नगर, मंदाकिनी कोलार रोड, अमराई, श्री प्रभाकर श्रीवास्तव जिला परियोजना समन्वयक, हर्राखेड़ा, प्रोफेसर कॉलोनी, नवीन सीनियर छात्रावास प्रोफेसर कॉलोनी, श्यामला हिल्स, रातीबड़, श्री आर.के. सिंह संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय, टनाटन ढाबे के पास, बडवाई, कोलार रोड, कटारा हिल्स, श्री देवेश मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फंदा, अल्कापुरी, गर्ल्स हॉस्टल एयरपोर्ट रोड, कोलार, चित्रगुप्ता नगर, पटेल नगर, श्री जोस चाको जिला खेल अधिकारी, प्रोफेसर कॉलोनी, पुतली घर, श्यामला हिल्स, प्रोफेसर कॉलोनी, भदभदा रोड, श्रीमती जसमीन अली सितारा सहायक श्रमायुक्त, प्रोफेसर कॉलोनी, श्यामला हिल्स, अ.ज. 10 सीट्स भदभदा रोड, अ.ज. 50 सीट्स भदभदा रोड, रायसेन रोड एवं श्री राजेन्द्र सिंह परमार खनिज अधिकारी, श्यामला हिल्स, शिवाजी नगर, भोपाल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।     
-0-