बीएचईएल दुकानों के संबंध में बैठक सम्पन्न
बैठक में लि गए कईं महत्वपूर्ण निर्णय
भोपाल : 19 फरवरी 2020
कमिश्नर भोपाल संभाग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज बीएचईएल क्षेत्र में स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में बैठक में कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े, कमिश्नर नगर निगम श्री विजय बी दत्ता, भेल के प्रशासकीय अधिकारी, संयुक्त संचालक उद्योग, भेल व्यापारी महासंघ, कस्तूरबा भेल व्यापारी समिति के पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में भेल की मार्केट में लगभग 52 वर्षों से व्यापार करने वाले व्यापारियों व भेल प्रशासन के मध्य आपसी सहमति से रख-रखाव, लायसेंस फीस के रूप में प्रति वर्ग फुट की दर से एक निर्धारित राशि व्यापारियों द्वारा भेल को दी जाती रही है । वर्ष 2011 तक यह शुल्क 1.50 रूपये प्रति वर्ग फुट निर्धारित किया गया था किन्तु वर्तमान में यह शुल्क भेल द्वारा तैयार की गई नवीन नीति के रूप में 71.09 प्रति वर्गफुट निर्धारित कर दिया गया है । भेल व्यापारी संघ ने यह शुल्क जमा कराने में असमर्थता व्यक्त की है । बैठक में विचार विमर्श पश्चत निर्ण्य लिया गया कि भेल व्यापारी संघ और भेल प्रशासन 26 फरवरी तक संयुक्त रूप से बैठक कर निराकरण हेतु लिए गए निर्णयों से संभागायुक्त श्रीमती श्रीवास्तव को अवगत करायेंगे । साथ ही बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर तैयार किए गए प्रस्ताव को भेल के पदाधिकारियों को प्रेषित की जायेगी । इस संबंध में शासन स्तर से भी भेल के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया जायेगा ।
कस्तूरबा मार्केट हबीबगंज के दुकानदारों द्वारा उनको आवंटित प्लॉट जिस पर उन्होंने स्वयं के व्यय से दुकानों का निर्माण किया है, का स्थाई मालिकाना हक प्रदान किए जाने की बात रखी गई । संयुक्त संचालक उद्योग एवं भेल प्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि इस संबंध में आवश्यक अभिलेखों के परीक्षण की आवश्यकता है । इस बिन्दु पर परीक्षण पश्चात कार्यवाही की जायेगी । भेल क्षेत्र की भूमि पर कईं नागरिक बस्तियों की बसाहट हो गई है । इन बस्तियो में निवासरत नागरिकों द्वारा बिना किसी उचित व्यवस्था के विद्युत कनेक्शन लिए जाकर भेल की विद्युत का उपयोग किया जा रहा है । इन बस्तियों के नागरिकों को स्थाई कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में मध्यप्रदेश विद्युत कंपनी ने अवगत कराया है कि भेल परिक्षेत्र में विद्युत वितरण से संबंधी कोई कार्य उनके द्वारा नहीं किया जाता है । इस समस्या के स्थाई समाधान हेतु निर्णय लिया गया कि नगर निगम हाउसिंग टू आफ ऑल योजनांतर्गत इन बसाहटों के नागरिकों के लिए योजना तैयार कर भेल प्रशासन को प्रस्तुत किया जायेगा । इस पर भेल द्वारा उक्त प्रस्ताव को बोर्ड ऑफ डारेक्टर की स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा ।
मास्टर प्लान में सम्मिलित ऋषिपुरम फेस 01 से विवेकानंद विधापीठ तक और शक्ति नगर से कस्तूरबा अस्पताल तक एवं कैरियर कालेज तक की सड़कों के निर्माण के संबंध में ईडी भेल से एनओसी जारी किए जाने के संबंध में चर्चा किए जाने का निर्णय लिया गया है । भेल की भूमि पर अतिक्रमण के संबंध में भेल प्रशासन का अतिक्रमण निरोधी दल गठित करने एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी का सहयोग प्राप्त करने हेतु कहा गया ।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा की समस्याओं के दृष्टिग्त कमिश्नर नगर निगम को अतिक्रमण हटाने, पाइप लाईन ठीक करने, आवारा पशुओं से क्षेत्र को मुक्त करने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कचरा प्रबंधन के लिए निर्देशित किया गया । अध्यक्ष गोविंदपुरा औधोगिक क्षेत्र से बकाया संपत्ति कर शीघ्र जमा कराने का अनुरोध किया गया । उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर की गई कार्रवाई की समीक्षा 20 मार्च को की जाएगी ।
-0-