*भोपाल में राज्य की पहली मैक्रोबियोलॉज़ी लैब का शुभारंभ आज  




*भोपाल में राज्य की पहली मैक्रोबियोलॉज़ी लैब का शुभारंभ आज 


 भोपाल  : 9 फरवरी 2020


प्रदेश की पहली मैक्रोबियोलॉज़ी प्रयोगशाला और परीक्षण शाला का सोमवार दोपहर 12 बजे  आयुक्त खाध एवं औषधि  कार्यालय ईदगाह हिल्स पर स्वास्थ्य मंत्री सहित अन्य मंत्रियों द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम में  लोकस्वाथ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट,  के मुख्य अतिथि में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील की अध्क्षयता में , और विशेष अथिति के रूप में सामान्य प्रशासन मंत्री श्री गोविंद सिंह, जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी शर्मा,  श्री बृजेन्द्र सिंह वाणिज्य कर मंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमति इमरती देवी । इस लैब के प्रारंभ होने से खाध पदार्थो और दवाइयों के परीक्षण भोपाल में ही और तेजी से किये जा सकेंगे, ऐसे सैम्पलों को अब बाहर भेजने की आवश्यकता नही रहेगी ।
-0-