धार  मे यात्री बस ट्रक से टकराई , डायल-100 एफ़आरवी ने घायलो को पहुँचाया अस्पताल


       


धार  मे यात्री बस ट्रक से टकराई , डायल-100 एफ़आरवी ने घायलो को पहुँचाया अस्पता


           दिनांक 17-02-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला धार थाना कानवन क्षेत्र अंतर्गत छोटा नागदा गाँव के पास एक यात्री बस ट्रक से टकरा गयी है । जिसमे 10 यात्री घायल है । सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम व्दारा तत्काल थाना कानवन एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम धार को सूचित करते हुये घटना स्थल पर पास की डायल-100 (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया जिनके द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सभी घायलों को डायल 100 वाहन से बदनावर शासकीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया । प्राप्त जानकारी अनुसार यात्री बस क्र. RJ 30 PB 1055 यात्रियों को लेकर भीलवाडा (राजस्थान) से औरंगाबाद (महाराष्ट्र) की ओर जा रही थी थाना कानवन क्षेत्र अंतर्गत छोटा नागदा गाँव के पास यात्री बस ट्रक से टकरा गयी जिससे बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए । जिसकी सूचना पर डायल 100 एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक अजीत सिंह , सैनिक अमर सिंह तथा पायलेट राम प्रसाद तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सभी घायलों को डायल 100 एफ़आरवी से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल बदनावर मे भर्ती कराया गया , प्राथमिक उपचार के बाद 6 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल धार रवाना किया गया जहाँ सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है ।  थाना कानवन पुलिस व्दारा घटना की जाँच की जा रही है।