जुँआ खेलते हुए एम.पी.नगर पुलिस ने पकडे 08 जुआरी, 38000/- रूपए जप्त-

 


जुँआ खेलते हुए एम.पी.नगर पुलिस ने पकडे 08 जुआरी, 38000/- रूपए जप्त


घटना का विवरण – दिनांक 16/02/2020 को थाने पर जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पर्यावास भवन के छत पर बने निर्माणाधीन खाली हाँल में कुछ लोग तास पत्तो से रुपये पैसो का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है कि प्राप्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को बताया गया। उपरांत थाने से हमराह स्टाफ सउनि सर्वेश सिंह, आर.2008 लक्ष्मीनारायण को लेकर रवाना हुआ तथा रोटरी चौराहा के पास पहुँचकर जरिये वायरलेंस सेट से पूर्व में रवाना सुदा आर.885 कल्याण सिंह, आर.134 राकेश यादव ,आर.1589 राजकुमार ,आर.2897 संतोष मदरे ,आर.3070 संदीप दुबे , आर.2884 हेमन्त रघुवंशी , आर.167 सुरेश कुमार व साक्षी रवि मस्के व दुलारे मिया को तलब कर सूचना के संबंध में बताया गया तथा  तलब सुदा उपरोक्त हमराह स्टाफ एवं साक्षियों को साथ लेकर मुखबिर के बताये अनुसार पर्यावास भवन की छत पर बने निर्माणाधीन हाँल में जाकर गेट के पास से देखा तो 8 लोग ताश के पत्तो से रुपये पैसो का दाव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे थे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से पकडा गया तथा नाम पता पूछने पर उन्होने अपना अपना नाम 1- मनोहर लाल भिलाला पिता स्व.लीलाकिशन उम्र 49 साल निवासी शारदा नगर काँलोनी नारियल खेड़ा थाना गौतम नगर भोपाल 2- शमारुलाल मराबी पिता सरवन लाल उम्र 48 साल निवासी म.न.7 होलीवाड़ा बरखेड़ा पठानी भोपाल 3- मन्दुलेश कुमार निगम पिता आर.एल.निगम उम्र 48 साल निवासी म.न.39 ओल्ड सुभाष नगर ऐशबाग भोपाल 4- विशाल उम्बेड़कर पिता गंगाराम जी उम्र 42 साल निवासी म.न.617 वल्लभ नगर सतपुड़ा भवन भोपाल 5- किशन कुमार कस्यप पिता छोटेलाल उम्र 28 साल निवासी म.न.47 ईश्वर नगर भरत नगर के पास हबीबगंज भोपाल 6- पूनम सुल्ताने पिता कणु सुल्ताने उम्र 49 साल निवासी एस-2 इन्द्रा नगर अम्बेडकर की मूर्ति के पास भोपल 7- साविर मिया पिता कल्लू खान उम्र 47 साल निवासी आई.81/19  साउथ टी.टी.नगर भोपाल 8- गोविन्दराव साहू पिता अमीरचंद्र साहू उम्र 52 साल निवासी म.न.114/68-ए शिवाजी नगर हबीबगंज भोपाल का होना बताया तथा जिन लोगो के फड़ से 29000/- रुपये तथा पास से 9000/- रुपये कुल 38000/- रुपये एवं 52 ताश के पत्ते मिलने से मुताविक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान रवि मस्के व दुलारे मिया की उपस्थिति में जप्त किए गए ।  


गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-


1- मनोहर लाल भिलाला पिता स्व.लीलाकिशन उम्र 49 साल निवासी शारदा नगर काँलोनी नारियल खेड़ा थाना गौतम नगर भोपाल।
 2- शमारुलाल मराबी पिता सरवन लाल उम्र 48 साल निवासी म.न.7 होलीवाड़ा बरखेड़ा पठानी भोपाल।
3- मन्दुलेश कुमार निगम पिता आर.एल.निगम उम्र 48 साल निवासी म.न.39 ओल्ड सुभाष नगर ऐशबाग भोपाल।
 4- विशाल उम्बेड़कर पिता गंगाराम जी उम्र 42 साल निवासी म.न.617 वल्लभ नगर सतपुड़ा भवन भोपाल।
 5- किशन कुमार कस्यप पिता छोटेलाल उम्र 28 साल निवासी म.न.47 ईश्वर नगर भरत नगर के पास हबीबगंज भोपाल।
 6- पूनम सुल्ताने पिता कणु सुल्ताने उम्र 49 साल निवासी एस-2 इन्द्रा नगर अम्बेडकर की मूर्ति के पास भोपल।
 7- साविर मिया पिता कल्लू खान उम्र 47 साल निवासी आई.81/19  साउथ टी.टी.नगर भोपाल।
 8- गोविन्दराव साहू पिता अमीरचंद्र साहू उम्र 52 साल निवासी म.न.114/68-ए शिवाजी नगर हबीबगंज।