केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सी.ए.पी.टी.) भोपाल मे प्रशिक्षणरत भारत के विभिन्न राज्यो के पुलिस अधिकारियों व्दारा किया गया राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 का भ्रम
आज दिनाँक 13 फरवरी 2020 को पुलिस अनुसंधान विकास ब्यूरो नई दिल्ली के आधीन संचालित केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भोपाल मे प्रशिक्षणरत भारत के विभिन्न राज्यो के 17 पुलिस अधिकारियों व्दारा राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल का भ्रमण किया गया । उप निरीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के ये अधिकारी सी.ए.पी.टी. भोपाल में ट्राफिक इश्यू एण्ड ट्राफिफ मेनेंजमेंट (प्रॉबलम एण्ड सोल्युशन) विषय पर एक सप्ताह की ट्रेनिंग हेतु आये हैं ।
भ्रमणकर्ता अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्रीमति बीना सिंह एवं उपपुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन/ट्रेनिंग) श्री शिवकुमार गुप्ता द्वारा राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 की आपातकालीन सेवा से जुड़ी महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी दी गई । उन्हें डायल-100 टीम द्वारा काल टेकर्स कक्ष, डिस्पेचर कक्ष का भ्रमण कराया गया एवं उन्होने इवैंट मोनिट्रिंग / व्हिकल ट्रेकिंग सिस्टम आदि प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी । उन्हें डायल-100 सेवा का विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया तथा डायल-100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) वाहन का अवलोकन भी कराया गया । भ्रमणकर्ता अधिकारियों द्वारा डायल-100 सेवा की कार्यप्रणाली का गहनता से अवलोकन किया गया तथा वे मध्यप्रदेश की इस जनकल्याणकारी सेवा से बेहद प्रभावित हुये एवं उनके व्दारा डायल-100 सेवा की प्रशंसा की गई ।