खुशहाल नौनिहाल अभियान

खुशहाल नौनिहाल अभियान
बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु विशेष शिविर आज
तैयारियों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव ने दिए आवश्यक निर्देश 
भोपाल : 06 फरवरी 2020
 भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु भोपाल संभाग में खुशहाल नौनिहाल अभियान प्रारंभ किया गया है । गांधीनगर बस्ती में शासकीय योजनाओं से इन बच्चों को जोड़ने के लिए शुक्रवार 7 फरवरी को शिविर लगाया जायेगा ।  आयुक्त भोपाल संभाग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आज कमिश्नर कार्यालय में शिविर के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की । 
समीक्षा के दौरान कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित् किया कि अभिभावकों सहित भिक्षावृत्ति से मुक्त बच्चों का चिकित्सा परीक्षण कराएं इसके लिए चिकित्सकों की एक टीम शिविर में उपलब्ध रहे । उन्होंने शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि बच्चों की पात्रतानुसार उनके स्कूलों में दाखिला शिविर के दौरान ही कराया जाये । कमिश्नर ने श्रमायुक्त को निर्देशित किया कि शिविर में भिक्षावृत्ति से मुक्त बच्चों के अभिभावकों के मजदूरी कार्ड और आधार कार्ड भी जारी किए जाएं जिससे उनको शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके । उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर साफ सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें ।   
समीक्षा के दौरान बताया गया कि शिविर में ऐसे चिन्हित परिवारों को शासकीय योजनाओं का लाभ देकर उन्हें मुख्य धारा में लाकर जिले को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कर समाज की मुख्य धारा में शामिल करने में कार्यरत है । 
 अभियान का मुख्य उद्धेश्य भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का पुनर्वास कर चिन्हित किया जाकर इसकी रोकथाम करना है । शून्य से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को इस सामाजिक कुप्रथा से दूर करना है, जिससे ये बच्चे अपने भविष्य को निखारने के साथ साथ अपने आने वाले कल को बेहतर बना सकें । 
 महिला एवं बाल विकास विभाग और विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों द्वारा ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाकर उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना है। संगठनों द्वारा ऐसे 927 बच्चों को चिन्हित कर उन्हें रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों से लाभांवित कर आत्म निर्भर बनाने शिविर आयोजित किये जायेंगे ।