“खुशियों की दास्ताँ’’   प्रीति और दो बच्चों के जीवन में हुआ “नया स


 “खुशियों की दास्ताँ’’  
प्रीति और दो बच्चों के जीवन में हुआ “नया वेर”


भोपाल : 10 फरवरी 2020


मध्यप्रदेश शासन की कल्याणकारी योजना मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत अपंजीकृत  मजदूरों और उनके परिवार के लिए सहारा साबित हो रही है । ऐसी ही एक योजना मृत्यु आर्थिक सहायता से लाभांवित श्रीमती प्रीति प्रजापति पत्नि स्व. गणेश प्रजापति वर्तमान में अपने दो छोटे छोटे बच्चों के साथ सामान्य जीवन व्यतीत कर पा रही है । 


 श्रीमती प्रीति की बहिन पूर्णिमा ने बातचीत के दौरान बताया कि प्रीति के पति गणेश मजदूरी का कार्य करते थे । घर में माता-पिता सहित दो छोटै बच्चे हैं । एक दिन दुर्भाग्यवश मजदूरी के दौरान छत से गिर कर गणेश की मृत्यु हो गई । गणेश के परिवार पर मानो वज्रपात हो गया । परिवार का एक मात्र सहारा छिन जाने से व्यथित परिवार को सहारा दिया शासन की अपंजीकृत मृत्यु सहायता योजना ने । योजना के तहत श्रीमती प्रीति को 5 हजार रूपये अंत्येष्टि सहायता एवं कुछ दिनों पश्चात चार लाख रूपये अनुग्रह राशि शासन द्वारा प्रदान की गई । 


 श्रीमती प्रीति के परिवार के लिए उक्त राशि बच्चों का भविष्य संवारने एवं अच्छी परवरिश के लिए अति सहायक सिद्ध हुई ।  श्रीमती प्रीति ने उक्त चार लाख में से बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु कुछ राशि बीमा पॉलिसी पर व्यय की एवं शेष राशि बैंक में जमा कर दी । वर्तमान में श्रीमती प्रीति चिंता मुक्त होकर घरेलू काम करके एवं समय समय पर खेतों में मजदूरी कर बच्चों की परवरिश भी कर रही है । वे शासन को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए कहती है कि उक्त सहायता राशि बच्चों का भविष्य कारगर बनाने में उपयोगी सिद्ध होगी । 
-0-