मारपीट कर मैजिक वाहन लूटने वाले तीनों आरोपियों को थाना टीटी नगर पुलिस ने त्वरित  कार्रवाई कर किया गिरफ्तार मैजिक वाहन बरामद-*

 


*मारपीट कर मैजिक वाहन लूटने वाले तीनों आरोपियों को थाना टीटी नगर पुलिस ने त्वरित  कार्रवाई कर किया गिरफ्तार मैजिक वाहन बरामद-in


घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23 फरवरी 2020 के समय करीब 10:30 बजे रात्रि को फरियादी साकिर पिता महबूब खान उम्र 24 वर्ष निवासी जोगी नंबर 2103 कोटरा सुल्तानाबाद थाना कमला नगर का आपूर्ति के सामने रंग महल चौराहे पर अपना मैजिक ऑटो क्रमांक एमपी 04 T 9274 से सवारी भरने के लिए खड़ा था तभी वहां आरोपी राजेश हरिनारायण उर्फ  कालू विकास मालवीय आए और इसे जबरदस्ती मारपीट कर उसका मैजिक ऑटो छीन कर ले गए  रिपोर्ट पर थाना टीटी नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में तत्काल तीनों आरोपियों की गिरफ्तार कर मैजिक ऑटो जप्त किया गया।


गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1- राजेश पिता स्वर्गीय राम कुमार मिश्रा उम्र 33 वर्ष निवासी बाणगंगा।
2-  हरिनारायण उर्फ कालू पिता स्वर्गीय लालाराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी सबरी नगर।
3- विकास पिता रमेश चंद्र मालवीय उम्र 23 वर्ष निवासी नेहरू नगर।


गिरफ्तार आरोपी राजेश मिश्रा के खिलाफ पूर्व में मारपीट का एक अपराध थाना टीटी नगर मैं पंजीबद्ध है।