*मैरिज गार्डनो को नोटिस जारी*
*अनुमति नहीं लेने वाले मैरिज गार्डनो पर होगी कार्रवाई*
भोपाल : 12 फरवरी 2020
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भोपाल शहर में संचालित हो रहे मैरिज गार्डनो का परीक्षण कर उसके सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस संबंध में बताया गया कि सभी मैरिज गार्डनो को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और संबंधित संचालकों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद सभी मैरिज गार्डन का सत्यापन निरीक्षण कर कार्यवाही की जावेगी। अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नोटिस जारी करने के साथ ही सभी मैरिज गार्डनों की जांच की जाए और जो मैरिज गार्डन बिना अनुमति संचालित हो रहे हैं उन पर कार्यवाही की जावे। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि मैरिज गार्डन संचालित किए जा रहे हैं उन्होंने किस आधार पर अनुमति ली है ।
-0-