नमस्ते ओरछा महोत्सव-2020’’ एनसीसी, एनएसएस  के युवा संभालेंगे सत्कार की जिम्मेदार





 “नमस्ते ओरछा महोत्सव-2020’’
एनसीसी, एनएसएस  के युवा संभालेंगे सत्कार की जिम्मेदा
भोपाल : 17 फरवरी 2020
     देश के सुप्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल ओरछा में 6 से 8 मार्च तक आयोजित किये जा रहे “नमस्ते ओरछा महोत्सव’’ में भीड़ नियंत्रण और सत्कार की जिम्मेदारी एन.सी.सी. (नेशनल क्रेडिट कोर) और एन.एस.एस. (राष्ट्रीय सेवा योजना) के 80 प्रशिक्षित युवा निभाएंगे। इन्हें टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वालंटियर्स को  सम्मानित भी किया जाएगा। टूरिज्म बोर्ड के विशेषज्ञ सलाहकार  ने प्रशिक्षार्णियों को पर्यटन के क्षेत्र में कॅरियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।