कलेक्टर ने दिल्लौद पहुंचकर फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिय
भोपाल : 13 फरवरी 2020
कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने आज बैरसिया के ग्राम दिल्लौद पहुंचकर फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया । उनके साथ जिला पंचायत सीईओ श्री सतीश कुमार एस एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे । उल्लेखनीय है कि
जिले के प्रभारी और प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह शुक्रवार 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे से बैरसिया के दिल्लौद में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे ।
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर निर्देश दिए कि आने वाले किसान भाइयों के लिए पीने के पानी का पर्याप्त इंतजाम किया जाए इसके साथ ही अस्थाई टॉयलेट भी रखे जाये। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रांगण को पूरी तरह साफ किया जाए। प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें अन्य मंत्री, विधायक एवं स्थानीय नेता भी सम्मिलित होंगे। ग्राम बिल्लोद में फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत ऋण माफी के प्रमाण पत्र किसान भाइयों को वितरित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। फसल ऋण माफी योजना के साथ आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को भी क्रियान्वित किया जाएगा सभी विभाग अपने अपने स्टॉल लगाएं। और आम जनता से आने वाले आवेदनों का त्वरित कार्रवाई करें । सभी आवेदनों को ऑनलाइन रखा जाए और समय सीमा के अंतर्गत सभी सेवाओं को आम जनता को कराया जाए। कार्यक्रम शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे से बैरसिया के ग्राम दिल्लोद में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रभारी मंत्री फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र किसानों को वितरित करेंगे। जिला पंचायत श्री सतीश कुमार एस ने बताया कि 3200 से अधिक किसानों के 19 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण माफ किए गए हैं, उनकी राशि उनके खाते में जमा हो गई है । इसके प्रमाण पत्र किसानों को वितरित किए जाएंगे।
-0-