<no title>खाद्य सुरक्षा विभाग की सागर गैरे पर छापा मार कार्रवाई* 

 


*खाद्य सुरक्षा विभाग की सागर गैरे पर छापा मार कार्रवाई*


 


आज खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने 7 नम्बर. स्थित सागर गैरे रेस्टोरेंट पर  आकस्मिक कार्यवाही कर घी व चीज़ के सैंपल लिए ।
 खाद्य सुरक्षा अधिकारी  डी के वर्मा ने बताया की  सागर गैरे की शिकायत प्राप्त हुई थी कि उक्त रेस्टोरेंट पर मिलावटी घी व चीज़ का उपयोग खाद्य पदार्थों में हो रहा है । मौके से घी व चीज़ के सैंपल जप्त कर जांच के लिए भेजे गए है।
-0-