लोगों को बताएं आर्थिक सुस्ती अब बीते जमाने की बात : जयंत सिन्हा
बजट का वाहक बनकर जनता तक पहुंचे हर कार्यकर्ता : विष्णुदत्त शर्म
भोपाल। जो लोग अर्थव्यवस्था में गिरावट, आर्थिक सुस्ती की बात करते हैं, वे पीछे की तरफ देखकर गाड़ी चला रहे हैं। लोगों को बताएं कि ये सब अब बीते जमाने की बातें हो गई हैं। इसके लिये जो कारण जिम्मेदार थे, वे अब खत्म हो गए हैं और बजट में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की सरकार ने जो प्रावधान किये हैं, वे हमारी अर्थव्यवस्था के विकास को गति देने वाले हैं। सारे संकेत और दुनिया की सारी एजेंसियां एक ही बात कह रही हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था अब सिर्फ सुधार की तरफ, समृद्धि की तरफ जाने वाली है। यह बात पूर्व वित्त राज्यमंत्री एवं सांसद श्री जयंत सिन्हा ने बजट 2020-2021 के संबंध में आयोजित कार्यशाला को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कही। कार्यशाला को प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया।
70 सालों में जो नहीं किया, 70 महीनों में कर दिखाया
श्री जयंत सिन्हा ने कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों के अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक काम किए हैं। सरकार ने गरीबों को सामाजिक सुरक्षा के रूप में कवच उपलब्ध कराया। उन्हें आजीविका, आवास, स्वास्थ्य, पक्का घर, सड़क, गैस सिलेंडर, शौचालय आदि उपलब्ध कराए। सरकार ने जीएसटी का सरलीकरण करके वन नेशन वन टैक्स की अवधारणा को साकार किया। नोटबंदी के द्वारा सरकार ने कालाधन रखने वालों को चिह्नित करने का काम किया है और बैंक से लोन लेकर भाग जाने वालों पर लगाम लगाई है। इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हाईवे, ब्रिज, बंदरगाहों का विकास किया है। देश में पहले सिर्फ 70 एयरपोर्ट थे, जिन्हें बढ़ाकर 105 तक पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश में जो काम पिछले 70 सालों में नहीं हुआ था, वो काम प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने अपने 70 महीनों के कार्यकाल में कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रस्तुत बजट में इन्हीं कामों को आगे ले जाने का प्रावधान है।
अर्थव्यवस्था में सुस्ती के कारण अब समाप्त
श्री सिन्हा ने कहा कि विपक्ष के ये आरोप कि देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, सही नहीं हैं। देश की अर्थव्यवस्था सुधार पर है और बजट में जो प्रावधान किये गए हैं, उनसे हमारी अर्थव्यवस्था फिर से 7.5 प्रतिशत की विकास दर की तरफ बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में जो अस्थायी सुस्ती देखने को मिल रही थी, उसके दो कारण थे। पहला कारण था अमेरिका और चीन का ट्रेड वार, जिसके कारण पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था में गिरावट आई थी। लेकिन अब अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड समझौता हो गया है। दूसरा कारण था क्रेडिट शॉक। इसके कारण बैंकों ने लोन देने से हाथ खींच लिए थे। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली जी ने बड़ी कुशलता से इस स्थिति को संभाला और अब यह समस्या भी खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि अब रिजर्व बैंक से लेकर दुनिया की सभी एजेंसियां यही कह रही हैं कि आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था में सिर्फ सुधार ही होना है।
हर वर्ग को मिलेगा बजट 2020-2021 का लाभ
श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार ने मौजूदा बजट में समाज के हर वर्ग के लिये प्रावधान किए हैं और हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट में गरीबों के लिये पहले की योजनाएं तो चालू रखी ही गई हैं, ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में हर किसी को पक्का घर उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा जलजीवन मिशन के अंतर्गत हर नल में जल पहुंचाने की योजना बनाई गई है, जिस पर पांच सालों में 3 लाख करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के लिए भी राशि बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिये सरकार 16 सूत्रीय कार्ययोजना पर काम कर रही है। किसान सम्मान निधि के लिये 75000 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो पहले 54000 करोड़ था। उर्वरक सब्सिडी कायम रखी गई है तथा जैविक कृषि पर ध्यान दिया जा रहा है। सरकार ने अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के लिये अभियान शुरू किया है और हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना भी शुरू की है। सरकार का ध्यान युवाओं को हुनर सिखाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है और सरकार ने नेशनल स्किल मिशन के लिये राशि बढ़ाई है। सरकार ने उन कंपनियों को टैक्स में छूट देने का भी प्रावधान किया है, जो रोजगारों का सृजन करती हैं। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने कार्पोरेट टैक्स में कमी की है, इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिये 105 लाख करोड़ का प्रावधान किया है, देश में 100 नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं। ये सभी चीजें उद्योगों को बढ़ावा देने वाली हैं।
बजट में जताई सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के लिये प्रतिबद्धता: शर्मा
कार्यशाला को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने बजट 2020-21 के माध्यम से समाज के सर्वांगीण विकास की चिंता की है, उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिये प्रावधान किये हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने हमारे देश को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तय किया है। श्री शर्मा ने कहा कि कृषि हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और हमारी सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत मुद्दों की चिंता हमारी सरकार ने की है और केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य के लिये 96000 करोड़ तथा शिक्षा के लिये 99300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। हमारी सरकार ने बजट में मध्यप्रदेश के विकास और यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये भी प्रावधान किये हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट उम्मीदों भरा बजट है और प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का जो मंत्र दिया है, उसके प्रति भी बजट में प्रतिबद्धता जताई है।
रेत, शराब और तबादला उद्योग से पैसा कमाना चाहती है कमलनाथ सरकार
श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार प्रदेश की जनता से छल किया है। किसानों से कर्जमाफी का छल और युवाओं से बेरोजगारी भत्ते का छल किया है। हर काम के लिये सरकार पैसों की कमी का रोना रोने लगती है, जबकि आईफा अवार्ड जैसे खर्चीले आयोजनों के लिये इस सरकार के पास पैसा है। श्री शर्मा ने कहा कि अभी-अभी पता चला है कि कमलनाथ सरकार शराब ऑनलाइन भी उपलब्ध कराने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार को प्रदेश की जनता के हितों की चिंता नहीं है। इस सरकार को कैसे भी बस पैसा कमाने की चिंता है और पैसा चाहे शराब से मिले, रेत के अवैध खनन से मिले या तबादला उद्योग से मिले, यह सरकार कुछ भी करने को तैयार है। श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में नर्मदा यात्रा के समय हमारी सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने कहा था कि चाहे कितना भी नुकसान हो जाए, हम नर्मदा के किनारे शराब नहीं बिकने देंगे और उस पर अमल भी किया। हमारी सरकार धीरे-धीरे शराब की दुकानें कम करके शराबबंदी की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन कमलनाथ सरकार सिर्फ पैसे कमाने के लिये गली-गली शराब की दुकानें खोलने पर आमादा है।
मंच पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लूणावत, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री विकास बोंद्रिया, श्री योगेश मेहता, श्री सुप्रभात चैकसे उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन श्री विजेश लूणावत ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री रणवीर सिंह रावत ने किया।
(