<no title>पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गुम/अपह्रत 8 नाबालिग बालक/बालिकाओं में से 6 को किया सकुशल दस्तयाब, दो नाबालिग की तलाश जारी-*

 


*पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गुम/अपह्रत 8 नाबालिग बालक/बालिकाओं में से 6 को किया सकुशल दस्तयाब, दो नाबालिग की तलाश जारी-


भोपाल : दिनाँक 23 फरवरी 2020 - भोपाल शहर में हुए नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपहरण/गुमसुदगी की घटना को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में घटना उपरांत अपह्रत/गुमसुदा बालक/बालिकाओं की तलाश/दस्तयाब हेतु पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 8 गुमसुदा/अपह्रत बालक/बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब/बरामद कर लिया है एवं थाना पिपलानी से गुमसुदा निशा परिहार 13 साल एवं थाना शाहजहांनाबाद के गुमसुदा बालक पुष्पेंद्र 12 साल की टीम बनाकर तलाश की जा रही हैं।


1- थाना गोविंदपुरा- गुमसुदा वर्षा उम्र 16 साल को दस्तयाब कर लिया है।


2- थाना अवधपुरी - गुमसुदा प्रेरणा उम्र 16 साल 8 माह को दस्तयाब किया गया।


3- थाना एमपीनगर - गुमसुदा रेश्मा उम्र 12 साल को दस्तयाब कर लिया है।


4- छोलामंदिर - गुमसुदा मोहिनी उम्र 17 साल को दस्तयाब किया जा चुका है।


5- कोतवाली - वैष्णवी उम्र 13 साल व करिश्मा उम्र 17 साल दोनों सगी बहन है जिन्हें दस्तयाब कर लिया है।