शहर तभी साफ सुथरा और सुंदर दिखेगा जब चौराहे
और शहर अतिक्रमण से मुक्त होंगे – कलेक्टर श्री पिथोड़
भोपाल: 13 फरवरी 2020
जिले के विभिन्न क्षेत्रों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है । शासन-प्रशासन अतिक्रामक बड़े-छोटे उद्यमों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये शहर और चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कर सुंदर और विकसित करने की कार्यवाही की जा रही है ।
कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने भोपाल शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों से अतिक्रमण को हटायें और शहर को स्वच्छ तथा सुंदर बनायें । उन्होंने कहा कि शहर तभी साफ सुथरा और सुंदर दिखेगा जब चौराहे और शहर अतिक्रमण से मुक्त होगा । उन्होंने चिन्हित क्षेत्रों से अतिक्रमण को शीघ्र हटाये जाने के निर्देश दिए हैं ।
एसडीएम टी.टी.नगर ने बताया कि क्षेत्र में 35 अवैध अतिक्रमण चिन्हित किये गये हैं, जिनमें दो डेयरी, 3 होटल कंट्री यार्ड का 10 मीटर हिस्सा, 32 डिग्री नार्थ 15 मीटर हिस्सा और नेचर कॉटेज द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिसे हटाया गया । साथ ही अस्थाई सब्जी मंडी और आसपास की दुकानों को भी हटाया गया है । इसी तरह बैरागढ़ में बड़े तालाब के एफटीएल क्षेत्र में कुल 20 अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे जिनमें 6 दुकानों को हटाया गया है, शेष पर कार्यवाही जारी है ।
-0-
<no title>शहर तभी साफ सुथरा और सुंदर दिखेगा जब चौराहे और शहर अतिक्रमण से मुक्त होंगे – कलेक्टर श्री पिथोड़े