<no title>स्मार्ट सिटी के तहत पुलिस पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल को बनाया जाएगा स्मार्ट-

 


स्मार्ट सिटी के तहत पुलिस पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल को बनाया जाएगा स्मार्ट


भोपाल : दिनाँक 18 फरवरी 2020 - नेहरु नगर स्थित पुलिस पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल को स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट स्कूल एवं स्मार्ट क्लास बनाये जाने हेतु जनसम्पर्क माननीय मंत्री श्री पी. सी. शर्मा ने आज दोपहर भूमि पूजन किया। इस दौरान डीआईजी शहर श्री इरशाद वली, एसपी हेडक्वार्टर श्री धर्मवीर सिंह, एसपी साउथ श्री साईं कृष्ण एवं स्मार्ट सिटी इंजीनियर श्री ओ.पी. भारद्वाज, स्थानीय पार्षद श्रीमती संतोष कंसाना, आरआई श्री दीपक पाटिल, प्राचार्या श्रीमती उषा सिंह एवं स्कूली छात्र/छात्राएं व स्टॉफ मौजूद रहा।


नेहरु नगर स्थित पुलिस पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल को स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट स्कूल व स्मार्ट क्लास बनायी जाना है, जिसके लिए करीब 47 लाख रुपये की लागत रखी गई है, जिसमें स्कूल की पुरानी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार कर स्मार्ट स्कूल व स्मार्ट क्लास बनायी जाना है। उक्त प्रोजेक्ट के तहत 05 नए क्लास रूम, 03 लैब, सभी टॉयलेट का नवीनीकरण/मरम्मत कार्य व नए एवं पुराने सभी क्लास रूम्स का इलेक्ट्रीकल वर्क, स्टेज पर शेड डालने का कार्य, हॉल (मानस भवन) की लंबाई बढ़ाना, पुरानी बिल्डिंग के ऊपर नए रूम बनाना आदि कार्य किये जाना है।


     भूमि पूजन उपरांत माननीय मंत्री श्री शर्मा ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल को स्मार्ट बनाकर बच्चों को सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा और यहां पढ़ने वाले सभी बच्चों को शिक्षा व खेल हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। सभी छात्र/छात्राएं उच्च क्लास तक पढ़ाई करें अगर किसी के माता/पिता पढ़ाने से मना करें तो ज़िद करके पढ़े और एक अच्छा सेवक/अधिकारी बनकर जन सेवा करें यही मेरी शुभकामनाएं है। साथ ही अपराध की रोकथाम और अपराधियों को पकड़ने के मकसद से विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाएंगे।


डीआईजी शहर श्री इरशाद वली ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल व क्लास स्मार्ट बनने से बच्चे अच्छे से पढ़ सकेंगे उन्हें शिक्षा व खेल संबंधी मूलभूत सुविधाएं मिल सकेगी। साथ ही पुलिस पब्लिक स्कूल के प्रति लोगों का विश्वास/रुझान बढ़ेगा जिससे प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी यहां पढ़ने आएंगे। अंत में माननीय मंत्री जी व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस पब्लिक स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाने के निर्णय के लिए शासन का बहुत-बहुत धन्यवाद।