पोषण अभियान 80 फीसदी उपलब्धि अर्जित
कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव पोषण आहार योजना का लाभ भोपाल संभाग की महिलाओं और बच्चों तकपहुँचाने हेतु कतिबद्ध हैं । इस बावत उनके द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की समय-समय पर समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिये जाते रहे हैं । इन्ही प्रयासों के फलस्वरूप राष्ट्रीय पोषण अभियान के भोपाल संभाग के कुल वित्तीय लक्ष्य 9 करोड़ 83 लाख 72 हजार 450 के विरूद्ध 7 करोड़ 80 लाख 3159 उपलब्धि प्राप्त कर 80 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गयी है।
देश का भावी स्वास्थ्य बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य पर ही निर्भर करता है। मध्यप्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा प्रवर्तित एवं स्वयं की योजनाओं से बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए संकल्पबद्ध प्रयास जारी हैं ।
कुपोषण को दूर करने के लए जीवन चक्र एप्रोच अपनाकर चरणबद्ध ढंग से पोषण अभियान चलाया जा रहा है। 6 वर्ष तक के बच्चों, धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में समयबद्ध तरीके से सुधार हेतु महत्वकांक्षी राष्ट्रीय पोषण मिशन का गठन किया गया है।
-0-