राजस्व प्रकरण 31 मार्च के पूर्व निपटायें-कलेक्टर श्री पिथो
भू-माफिया के विरूद्ध अभियान में भी तेजी के निर्देश
भोपाल : 17 फरवरी 2020
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा जन अधिकार कार्यक्रम वीडियों कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने सभी अधिकरियो को निर्देश दिये है कि भू-माफिया के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को और अधिक गति देते हुए निराकरण करें। साथ ही सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 31 मार्च 2020 तक शत-प्रतिशत नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण हो जाये।
जन अधिकार के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण हो सके इस हेतु सभी संबंधित अधिकारी दोषियों पर प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने उपायुक्त सहकारी संस्था को निर्देश दिये है कि फर्जी तरीके से जिन समितियों द्वारा भूखण्ड बेचे है, ऐसे भू-माफिया के विरूद्ध कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करायें। साथ ही उन्होंने कॉलोनियों की अनुमति की जांच और दस्तावेजों के आधार पर आवेदक को संस्था से पैसे वापस दिलाये जाने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नकदी जैसी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक को तत्काल कार्रवाई नकदी की पूर्ति बनाये रखने के लिये भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने माइक्रो फायनेंस कम्पनियों की प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधितों को दिये है। "शुद्ध के लिए युद्ध'' अभियान में तेजी लाने और दवा निर्माण एजेन्सियों पर भी प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
राजस्व प्रकरण 31 मार्च के पूर्व निपटायें-कलेक्टर श्री पिथोड़