सरकार आइफा में व्यस्त, अतिथि शाहजहानी में त्रस्त
अतिथि शिक्षक सत्याग्रह के 43वे दिन अतिथि शिक्षकों ने भोपाल के शाहजहानी पार्क में सरकार द्वारा आइफा अवार्ड के आयोजन का विरोध किया... अतिथि शिक्षक संघ की वरिष्ठ पदाधिकारी पुष्पा सविता और शालिनी तिवारी ने कहा है कि सरकार के पास आइफा अवार्ड के आयोजन के लिए करोड़ों रूपये हैं लेकिन अतिथि शिक्षकों को मानदेय देने के लिए पैसा नहीं है.. जिनको विगत 9 माह से सैलरी नहीं मिली..सलमान खान और जैकलीन से मिलने के लिए समय है लेकिन अतिथि शिक्षकों से मिलने समय नहीं हैं जो 43 दिन से भोपाल के शाहजहानी पार्क में ऐसी कड़ाके की सर्दी में पड़े हैं..जबकि हमने कांग्रेस को वोट देकर सरकार बनाई है.. सलमान खान और जैकलीन ने वोट नहीं दिये...
सरकार की वादा खिलाफ़ी से नाराज अतिथि शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल पी डी खैरवार जी के नेत्तृत्व में सोनिया गाँधी जी से मिलने दिल्ली गया हुआ है..सोनिया गाँधी जी की अचानक तबियत ख़राब होने की वजह से मुलाक़ात नहीं हो पाई है.. कल तक मुलाक़ात होने की सम्भावना है.. सोनिया गाँधी से वचन पत्र अनुसार अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की गुहार लगाएंगे..
प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने चेतावनी देते हुए कहा है की सरकार वचन पूरा करे नहीं तो 7 फरवरी से मध्यप्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक भोपाल की सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.. जेल भरो आंदोलन करेंगे.. यदि हम आपको वोट देकर सरकार बना सकते हैं तो नगरीय निकाय चुनाव में खुलकर विरोध करके कांग्रेस को हराने का काम भी करेंगे...
महिला विंग की अध्यक्ष अनीता हरचंदानी, अनवार कुरैशी, प्रीती चौबे, अजय तिवारी ने प्रदेश के सभी अतिथि शिक्षकों से स्कूलों का बहिष्कार करके 7 फरवरी को भोपाल आने का आह्वान किया है..
जगदीश शास्त्री, सर्जन शिल्पकार, अनीता श्रीवास्तव, फरीदा खान, चंदा बी, अनीता सोनी, प्रियंका राणा, अनुराधा देशमुख, शिवहरी चौबे, दिलीप तिवारी, राजकुमार दांगी, ने सत्याग्रह का नेत्तृत्व किया
सरकार आइफा में व्यस्त, अतिथि शाहजहानी में त्रस्त