थाना हनुमानगंज पुलिस की कार्यवाही, अड़ीबाजी करने वाला बदमाश देशी कट्टा सहित गिरप्तार-

 


थाना हनुमानगंज पुलिस की कार्यवाही, अड़ीबाजी करने वाला बदमाश देशी कट्टा सहित गिरप्तार


भोपाल : दिनांक 16.02.19 - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल झोन, श्री आदर्श कटियार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपराधिक तत्वो की धरपकड कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था, प्राप्त निर्देशके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनू व्यास, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा टीम गठित की गई।


          प्राप्त निर्देषो के पालन में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा असमाजिक/अपराधिक तत्वो की धरपकड करने मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 15.02.2020 को सूचना मिली की कोल डिपो के समाने नवबहार सब्जी मंडी के पास संदेही व्यक्ति किसी बडी घटना वारदात को करने की नियत से घूम रहा है, प्राप्त सूचना की तस्दीक में थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना हनुमानगंज द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए सउनि. राजेष तिवारी के कुषल नेतृत्व में टीम गठित कर मुताबिक सूचना बताये स्थान पर रवाना की गई, जिसके फलस्वरूप सउनि. राजेष तिवारी की टीम सूचना की तस्दीक करते हुए मुताबिक सूचना बताई गई हुलिये के संदेही को योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर पकडा, बाद संदेही की सघनता से तलाषी लेने पर संदेही व्यक्ति के कमर में एक 15 बोर का लोडेड देषी कट्टा मिला जिसके चेंबर में 315 बोर का जिंदा कारतूस लगा था, यदि संदेही को समय रहते नही पकडा जाता ता निष्चित ही वह कोई गंभीर घटना को अंजाम देता नाम पता पूछने पर संदेही ने अपना नाम नफीस पिता अब्दुल वहीद उम्र 22 साल निवासी रानी शाहिबा की गली मंगलवारा भोपाल का होना बताया संदेही/आरोपी के कब्जे में मिली देषी कट्टे को मय जिंदा कारतूस के धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में जप्त कर आरोपी को गिरप्तार किया गया बाद आरोपी के विरूद्ध थाना हनुमानगंज भोपाल में अप.क्र 158/20 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, पूछताछ पर आरोपी ने अपने दो अन्य साथियो के साथ दिनांक 14.02.20 को शाम करीब 05/00 बजे थाना क्षेत्रार्न्तगत मनोहर डेरी के पास फरियादी उदय वर्मन निवासी कटनी के गले में छूरी अडाकर रूपयो की अडीबाजी करने घटना स्वीकर करते हुए थाना मंगलवारा क्षेत्र में दो अलग-2 जेब कटी की घटना को अंजाम देना बताया है, आरोपी की उक्त मामलो में भी गिरप्तारी की गई है, जिसे आज न्यायालय पेष किया जा रहा है  । 
          
                थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा असमाजिक/अपराधिक तत्वो के विरूद्ध की गई कार्यवाही की आमजन एवं स्थानीय व्यवसायियो द्वारा मुक्त कंठा से सराहना की गई है ।
 
भूमिका - वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्षन में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, सउनि.राजेष तिवारी, सउनि. घूमेन्द्र सिंह, सउनि. अरविन्द जाट प्र.आर.749 लोकेष जोषी, प्र.आर.1945 हरष्चिन्द्र कौरव, प्र.आर.150 जयवीर सिंह सेंगर आर.875 आरिफ खान, आर.3086 रामबाबू, आर.960 चतर सिंह, आर.1251 प्रषांत शर्मा, आर.1345 ध्रुव सिंह भदौरिया, आर.1351 कृपाषंकर गौतम,आर. बृजपाल सिंह की मुख्य भूमिका रही है।