थाना पिपलानी FRV-32 की सजगता से 7 साल के मंद बुद्धि बच्चे को सही सलामत किया माता-पिता को सुपुर्द-

 


*थाना पिपलानी FRV-32 की सजगता से 7 साल के मंद बुद्धि बच्चे को सही सलामत किया माता-पिता को सुपुर्द*


भोपाल : दिनांक- 15 फरवरी 2020 थाना पिपलानी भोपाल FRV-32 को आवेदक अमित यादव के माध्यम से ईवेंट क्रमांक P20046008401 दिनांक 15.02.2020 के 06.36 बजे प्राप्त हुआ कि लगभग 6-7 साल का बच्चा अकेला रोता हुआ फिर रहा है कुछ बोल नही रहा है लाल रंग की टी-शर्ट एवं नीले रंग का जींस का पेंट पहने है, सूचना पर FRV-32 में लगे स्टाफ प्रआर 1225 जीवनलाल एवं आर 1045 अजीत द्वारा तत्काल ईवेंटकर्ता के मोबाइल नंबर 8871644396 पर सम्पर्क कर टी-पाईंट इंद्रपुरी से बच्चों को साथ लेकर अलाउंसमेंट किया गया।


     अलाउंसमेंट के दौरान  पीके वर्मा निवासी 3/5 छत्रसाल नगर फेस-2 पिपलानी भोपाल द्वारा बच्चे की पहचान उनके यहां काम करने वाली रजनी रजक के बेटे के रूम में की जाकर बच्चे के पिता सतीश रजक, मां रजनी रजक निवासी 28 नैनागिरी भोपाल को मौके पर बुलाया गया, जिन्होने अपने बच्चे की पहचान अमन रजक उम्र 7 वर्ष के रूप में की तस्दीक की जाकर बच्चे को सही-सलामत उसके माता-पिता को सुपुर्द करने में सफलता हासिंल की गई।


  उक्त कार्यवाही में थाना पिपलानी की FRV-32 में लगे स्टाफ प्रआर 1225 जीवनलाल एवं आर 1045 अजीत द्वारा सजगता एवं लगन से कर्तव्य को अंजाम दिया गया जिससे बच्चे को एक घण्टे के अंदर माता-पिता को सुपुर्द किया जा सका। बच्चे के माता पिता ने पूछताछ में बताया कि बच्चा मंद बुद्धि का है घर का दरवाजा खुला हुआ था, इसलिए खेलते हुए कब दूसरी कॉलोनी में चला गया पता ही नही चला। उक्त कार्यवाही की परिजन व क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी सराहना की गई।