थाना पिपलानी परिसर में आयोजित किया जन संवाद, वरिष्ठ अधिकारीगण सहित गणमान्य नागरिक हुये उपस्थित
भोपालः- दिनांक- 25 फरवरी 2020 - शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं जनभागीदारी से सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने एवं आगामी त्यौहार होली के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा आज शाम थाना पिपलानी परिसर में जन संवाद आयोजित संबोधित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री साई कृष्णा थोटा, अति. पुलिस अधीक्षक जोंन-2 भोपाल श्री संजय साहू, नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग श्री अंकित जायसवाल, गोविंदपुरा संभाग के तत्कालीन नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह (भापुसे), एसडीम गोविंदपुरा संभाग श्री मनोज कुमार वर्मा, नायव तहसीलदार श्रीमती माला शर्मा एवं थाना पिपलानी क्षेत्र के पार्षद श्री गिरीश शर्मा, इमाम साहब नेहरू नगर मस्जिद, क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी बंधु, नगर रक्षा समिति के सदस्यगणों सहित 250 से 300 गणमान्य नागरिक जन संवाद में उपस्थित हुये।
डीआईजी शहर श्री इरशाद वली ने जन संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने में आमजन के सहयोग बहुत ही जरूरी है। शहर में विभिन्न स्थानों/संस्थानों में जनभागीदारी से सीसीटीव्ही कैमरा लगाए जा रहे है, जिसके लिए भोपाल आई ऐप्प आरम्भ किया गया है, इसके अतिरिक्त अतिथि पोर्टल, mpecop आगामी त्यौहार के दौरान नगर/ग्राम रक्षा समिति को सक्रिय करने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए गए। जन समस्याओं के साथ-साथ अन्य विषयों पर चर्चा की गई, उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रतिमाह जन संवाद आयोजित करने का सुझाव दिया गया।