विद्यार्थियों की दिक्कतों का समाधान कर बेहतर परिणाम दें - कलेक्टर श्री पिथोड़े



विद्यार्थियों की दिक्कतों का समाधान कर बेहतर परिणाम दें
- कलेक्टर श्री पिथोड़
भोपाल : 12 फरवरी 2020
शिक्षा ही देश की दिशा और बच्चों का भविष्य निर्धारित करती है । कलेक्टर    श्री तरुण पिथोड़े ने यह बात आज स्मार्ट क्लासेज के प्राचार्यो की कलेक्ट्रेट में सम्पन्न बैठक  में कही । बैठक में उप संचालक शिक्षा सहित स्मार्ट क्लासेज के प्राचार्य उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने  प्राचार्यों से कहा कि शिक्षा ही देश की दिशा और बच्चों का भविष्य निर्धारित करती है और शिक्षा से ही रोजगार, क्वालिटी ऑफ लाइफ का निर्धारण करते हैं । सभी छात्र छात्राओं की काउंसलिंग करायें और पिछली तिमाही में आये रिजल्ट की समीक्षा करें । उन्होंने कहा कि अभिभावकों के साथ बैठक करके छात्रों की परेशानियों को सुनकर उनका निराकरण भी करें  ताकि उनका रिजल्ट बेहतर हो सके । 
 उल्लेखनीय है कि इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज, प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है । 
-0-