बैरागढ़ तहसील के 601 गरीब परिवारों का होगा अब अपना घर

 


बैरागढ़ तहसील के 601 गरीब परिवारों का होगा अब अपना घ


प्रभारी मंत्री डॉ. सिंह ने हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए 


भोपाल : 5 मार्च 2020


 जिले के प्रभारी और प्रदेश के सहकारिता मंत्री मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने आज संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के 601 नगरीय आवासहीनों को पट्टे वितरित कर उनके परिवार के छत का सपना साकार किया । ये आवासीय पट्टे मुख्यमंत्री आवास मिशन शहरी के तहत प्रदान किए गए ।  


 इस अवसर पर जिला योजना समिति सदस्य श्री नरेश ज्ञानचंदानी, कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े, नगर निगम आयुक्त श्री बी. विजय दत्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री सतीश एस कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में हितग्राहीगण मौजूद थे।


 प्रभारी मंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि ये मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की सोच और शासन की महत्वकांक्षी योजना है हर व्यक्ति को अपना घर मिले, सर छुपाने के लिए जगह मिले यह हम सबका प्रयास है। हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसे अपना आवास मिले, यह सरकार की जनहितैषी योजना है। उन्होंने कहा कि यह पट्टा उन हितग्राहियों को वितरित किया जा रहा है जो गरीब, असहाय और कच्चे मकानों में निवासरत थे। आज प्रदेश का हर नागरिक अपने आपकों सुरक्षित महसूस करता है और इस योजना से हर पात्र व्यक्ति को पट्टा अथवा जमीन का मालिकाना हक दिलाया जायेगा।   मंत्री डॉ. सिंह ने संबोधित करते हुये कहा कि शासन की मंशानुरूप  नियमानुसार प्रत्येक पात्र व्यक्ति/हितग्राही को जमीन का मालिकाना हक दिलाया जायेगा। 


 इस योजना से उन सब गरीब परिवारों को जमीन का हक मिलेगा जो जीवन-यापन और गरीबी के नीचे रहते हैं। इस योजना से प्रत्येक पात्र परिवार को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा। उन्हें समुचित लाभ के साथ-साथ दैनिक जीवन के संसाधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे। कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया । 
-0-