भाजपा सरकार के विश्वासमत जीतने पर प्रदेश अध्यक्ष
दी प्रदेश की जनता एवं कार्यकर्ताओं को बधा
भोपाल। श्री शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश की जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सरकार द्वारा विश्वासमत हासिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब यह सरकार पूरी तेजी से काम करने, प्रदेश पर मंडरा रहे कोरोना वायरस के खतरे का मुकाबला करने और प्रदेश के विकास तथा सुशासन की नई इबारत लिखने के लिये तैयार है।
श्री शर्मा ने विश्वासमत प्रस्ताव का समर्थन करने पर सभी विधायकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है और आशा जताई है कि प्रदेश की जनता जनार्दन की सेवा के लिये समर्पित इस सरकार को आगे भी इसी तरह उनका सहयोग मिलता रहेगा।
-------------------------------------------------------------------------------------
अपनी सरकार की हथकंडेबाजी पर नजर डालें कमलनाथ- श्री विष्णुदत्त शर्मा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार को प्रदेश के अधिसंख्य विधायकों का समर्थन हासिल है और वह पूरी तरह वैधानिक सरकार है। इसलिए इस सरकार पर छींटाकशी करने की बजाय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपनी सरकार के उन हथकंडों पर मंथन करना चाहिए, जो उनकी सरकार ने अपने अंतिम 10-12 दिनों में सत्ता में बने रहने के लिये अपनाए थे। यह बात भारतीय जनता पार्टी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भाजपा की सरकार को पिछले दरवाजे की सरकार कहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कही।
श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल महोदय से सरकार के फ्लोर टेस्ट की मांग तभी की थी, जब पूरे देश और प्रदेश को यह पता चल चुका था कि इस सरकार के 22 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं और यह सरकार बहुमत खो चुकी है। इसके बावजूद कमलनाथ सरकार अपने अंतिम दिनों में सच्चाई से मुंह चुराकर ऐसे निर्णय लेने में व्यस्त रही, जो एक अल्पमत सरकार को नहीं लेना चाहिए। इसके अलावा बहुमत खोने और अल्पमत में आ जाने के बावजूद कमलनाथ सरकार लगातार यही कोशिश करती रही कि वह किसी भी तरह फ्लोर टेस्ट टालती रहे और सत्ता में बनी रहे। इसके लिये कमलनाथ सरकार ने न सिर्फ लोकतंत्र का अपमान किया, बल्कि राज्यपाल जैसे संवैधानिक पदाधिकारी की भी अवमानना की।
श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने कमलनाथ सरकार की हथकंडेबाजी का अंत और प्रदेश में एक लोकप्रिय सरकार की स्थापना का रास्ता साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आज विधानसभा में विश्वासमत हासिल करके यह भी साबित कर दिया है कि निर्वाचित विधायकों का बहुमत उसके साथ है।
---------------------------------------------------------------
प्रदेश अध्यक्ष ने गुड़ी पड़वा पर्व की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने प्रदेश के नागरिकों को गुड़ी पड़वा पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना भी की है। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कामना की है कि शक्ति की आराधना का यह पर्व प्रदेश के नागरिकों को प्रदेश पर मंडरा रहे कोरोना वायरस के खतरे को परास्त करके विकास तथा खुशहाली की ओर कदम बढ़ाने की शक्ति प्रदान करेगा।
श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि हमारी संस्कृति में सभी त्योहारों को हर्ष, उत्साह और सद्भाव के साथ मनाने की परंपरा रही है और एक साथ मनाए जाने वाले ये दोनों पर्व हमारी बहुरंगी संस्कृति की झलक दिखाते हैं।
श्री शर्मा ने प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि नव संवत्सर हमें पुरानी असफलताओं को भूलकर नई ऊचाईयों को हासिल करने का संदेश देता है।
(