*भोपाल में आंगनवाड़ी 31 मार्च तक बंद रहेंगे*
*कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने आदेश जारी किए*
भोपाल : 14 मार्च 2020
कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने राज्य शासन के निर्देशानुसार बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं | सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रही गतिविधियों को 31 मार्च तक स्थगित रखा जाएगा।
इसके साथ ही बच्चों के वजन और उनको मिलने वाले पोषण आहार को उनके घरों में वितरित करने के निर्देश भी दिए हैं , इसी के साथ आंगन और डे केयर कार्यक्रमों को भी 31 मार्च तक स्थगित रखने के आदेश दिए गए हैं ।
कलेक्टर श्री पिथोडे ने बताया कि राज्य शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार बच्चों को सर्दी खांसी एवं कोविद-19 वायरस के संक्रमण से बचाने और सुरक्षित रखने के लिए एतिहात के तौर पर यह निर्देश जारी किए गए हैं।
सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि घर घर जाकर सभी को हाथ धोने, साफ सफाई रखने और सार्वजनिक जगहों पर बिना कारण जाने से बचने की सलाह दी जाए। बच्चों को, बुजुर्गों को विशेष रूप से सावधानी रखने के बारे में बताने के लिए भी कहा जाए।
-0-