दंपत्ति ने रक्तदान कर की कैंप की शुरुआत

दंपत्ति ने रक्तदान कर की कैंप की शुरुआ


राजधानी में स्थित कान्हा हॉस्पिटल में जीवन सार्थक सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं जयप्रकाश जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान  शिविर का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत अस्पताल के संचालक डॉक्टर दंपत्ति डॉ रिचा झावर एवं डॉ लीलेश झावर  द्वारा रक्तदान कर की गई तदोपरांत अस्पताल के सभी स्टाफ रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
संभवत यह पहला ऐसा आयोजन था जब किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन कर किसी सरकारी अस्पताल को रक्त उपलब्ध करवाया हो।
ज्ञात हो जीवन सार्थक समूह द्वारा थैलेसीमिया नामक गंभीर रक्तजनित बीमारी से ग्रसित 58 बच्चों को गोद लिया गया है , जिन्हें प्रत्येक माह रक्त की आवश्यकता पड़ती है, शिविर में संग्रह किया गया रक्त उपरोक्त बच्चों एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
उपरोक्त शिविर में डॉक्टर भूरिया व अन्य सभी ब्लड बैंक स्टाफ 1250 जेपी हॉस्पिटल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।