सबला महिला सभा का आयोजन 8 मार्च कोभोपाल : 04 मार्च 2020
“सबला महिला सभा” भोपाल की सभी ग्राम पंचायतों में 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर आयोजित की जायेंगी । इस सभा में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक विकास और कल्याण से संबंधित मुद्धों पर चर्चा कर ग्राम विकास योजना तैयार की जाएगी ।
सबला महिला सभा के सुचारू संचालन के लिए एक महिला शासकीय सेवक को प्रभारी बनाया जायेगा । इस सभा की अध्यक्षता महिला सरपंच या महिला उप सरपंच अथवा ग्राम सभा के उपस्थित सदस्यों की सहमति से उस क्षेत्र की वरिष्ठ महिला सदस्य करेंगी ।
सबला महिला सभा पंचायतीराज के क्षेत्र में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक समस्याओं का विश्लेषण, स्थानीय स्तर पर उनका हल निकालना, महिलाओं की स्थानीय विकास योजना में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर महिला सशक्तिकरण का सबल माध्यम है ।
-0-