ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी और रंजना बघेल ने भरे नामांकन

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी और रंजना बघेल ने भरे नामांक


 भोपाल। भारतीय जनतापार्टी के नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी एवं पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में राज्यसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
 श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी एवं श्रीमती रंजना बघेल ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार दोपहर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय से रवाना हुए। कई गाड़ियों के काफिले के साथ श्री सिंधिया एवं डॉ. सोलंकी विधानसभा भवन पहुंचे। यहां केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया, पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री रामपाल सिंह, श्रीमती माया सिंह, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह, पूर्व मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, श्री राजेन्द्रसिंह राजपूत, श्री गजेन्द्र पटेल, श्री रणवीर सिंह रावत, श्री शांतिलाल लोढ़ा, श्री एसएस उप्पल, श्री संतोष शर्मा सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


(