>कलेक्टर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, नगर निगम आयुक्त ने संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया* 


कलेक्टर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, नगर निगम आयुक्त ने संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया*


 भोपाल :  21 मार्च 2020


कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री इरशाद वली, नगर निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया इसके साथ ही उन्होंने देखा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किस प्रकार की तैयारियां हैं, अस्थाई हॉस्पिटल एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए की जा रही कार्रवाई का भी निरीक्षण किया ।
कलेक्टर ने विभिन्न जगहों पर भ्रमण कर दिशा निर्देशों के परिपालन में संबंधित  एसडीएम, पुलिस,स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों द्वारा क्या कार्रवाई की गई का अवलोकन किया।  श्री पिथोड़े ने दिशा निर्देश दिए की कल जनता कर्फ्यू के संबंध में भी सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कानून व्यवस्था, शांति, स्वास्थ्य सुरक्षा  की दृष्टि से जनता कर्फ्यू में सब का सहयोग लिया जाए किसी प्रकार का तनाव नही हो इसका ध्यान रखा जाए। अति आवश्यक सेवाएं चालू  रखी जाए।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापक इंतजाम किए जाएं सभी हॉस्पिटल मेडिकल की दुकान खुली रखें । आवश्यकता पड़ने पर ,या कोई सूचना देने के लिये जिला कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है पुलिस, नगर निगम और स्वास्थ्य अधिकारियों को  भी दिशा निर्देश दिए हैं।
-0-