कमिश्नर और कलेक्टर ने किया कोरोना वार कंट्रोल रूम का निरीक्षण व्यवस्थाओं के लिए दिए आवश्यक निर्देश* *स्मार्ट सिटी आफिस में कोरोना से लड़ाई के लिये वार रूम

 


*कमिश्नर और कलेक्टर ने किया कोरोना वार कंट्रोल रूम का निरीक्षण व्यवस्थाओं के लिए दिए आवश्यक निर्देश*
*स्मार्ट सिटी आफिस में कोरोना से लड़ाई के लिये वार रूमतैयार*
 


 कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव और कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की प्रभावी कम्युनिकेशन कार्रवाई हेतु स्थापित कोरोना वार कंट्रोल रूम स्मार्ट सिटी आफिस गोविंदपुरा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने कोरोना से लड़ाई और संयम के लिये सबको तैयार रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यह ऐसे दुश्मन से लड़ाई है जो सामने नही है।  नगर निगम, स्वास्थ्य ,खाद्य एवं आपूर्ति,  के उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को कोरोना वार कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस की जानकारी, शिकायत, सुझाव हेतु आ रही सभी कॉल्स को गंभीरता पूर्वक लेने और उस पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए ।
कोरोना वार कंट्रोल रूम में समय-समय पर सेनिटाइजेशन और स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर निगम को गेट पर ही हाथ धोने या हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था और कंट्रोल रूम में लगातार स्वच्छता बनाए रखने के लिए समय समय पर सेनेटाईजेशन के निर्देश दिए ।
संभगायुक्त ने कण्ट्रोल रूम में सभी को आई डी कार्ड बनाने के निर्देश दिए कार्ड वाले व्यक्ति ही कंट्रोल रूम में  प्रवेश करें।