कोरोना के खिलाफ जंग में स्मार्ट सिटी कार्यालय को वार रूम बनाया

 


कोरोना के खिलाफ जंग में स्मार्ट सिटी कार्यालय को वार रूम बनाय


संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए प्रभावी एक्शन प्लान


कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव ने  एक्शन प्लान को अंतिम रूप


 भोपाल : 23 मार्च 2020


कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आज भोपाल जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तैयार किये गए एक्शन प्लान को अंतिम रूप दिया।  स्मार्ट सिटी आफिस को कोरोना से जंग के लिए वार रूम बना दिया है।यहाँ से सभी तरह की गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे तत्काल तय मापदण्ड और तात्कालिक जरूरत के हिसाब से तुरन्त कार्यवाही प्रारंभ करें। बैठक में ए डी जी पी श्री आदर्श कटियार,कलेक्टर श्री तरुण पिथौडे,डी आई जी श्री इरशाद वली सहित जिला प्रशासन, पुलिस,नगर निगम,स्वास्थ्य,शिक्षा,सहित प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सक भी मौजूद थे।
कमिश्नर ने कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे महत्वपूर्ण सिटीजन सपोर्ट सिस्टम कार्यदल का गठन किया है।स्मार्ट सिटी के सी ई ओ श्री दीपक सिंह इस दल के अलावा नियंत्रण दल और डाटा सेंटर का नेतृत्व करेंगे।नागरिकों से प्राप्त होने वाली शिकायतो और जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 07552570328 और व्हाट्सअप नम्बर 9301089967 जारी किए गए है। कमिश्नर ने कोरोना से संक्रमित मरीजो के उपचार सहित अन्य फॉलोअप के लिए भी एक एस डी एम को तैनात किया है जो प्रतिदिन दो बार मरीज़ की स्थिति की रिपोर्ट देगा।संक्रमितों की पहचान और उनकी चिकित्सकीय सहायता के लिए मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को नियुक्त किया है। सी एम एच ओ के नेतृत्व में डॉक्टर्स का चार सदस्यीय दल इस काम को अंजाम देगा।
कमिश्नर ने भोपाल सहित अन्य जिलों में मास्क आदि की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।मध्यप्रदेश चेम्बर आफ कामर्स के प्रतिनिधि श्री गोसावी ने आज ही 5 हज़ार मास्क उपलब्ध कराए है,वहां स्वसहायता समूहों द्वारा भी प्रतिदिन 10 हज़ार मास्क तैयार कर आपूर्ति की जा रही है।सेनेटाइजर बनाने वाली कम्पनियों से भी सम्पर्क कर पर्याप्त मात्रा में उत्पादन कर उचित मूल्य पर आपूर्ति करने के लिए कहा गया है।उन्होंने क्लेक्टर्स को निर्देश दिए है कि इन सामग्रीयो की उपलब्धता उचित कीमत में उपभोक्ताओं को कराई जाए।
बैठक में तय किया गया है। कि एक्शन प्लान के तहत 8 समितियो का गठन किया गया है।स्टीरिंग कमेटी में कलेक्टर,डी आई जी,कमिश्नर नगर निगम ,जिला पंचायत सी ई ओ सहित स्वास्थ्य,पुलिस अधीक्षक,सभी फोर्स के प्रमुख शामिल रहेंगे।दूसरी समिति मानव संसाधन के लिए सी ई ओ जिला पंचायत की अध्यक्षता में बनाई गई है जो सभी तरह के कार्यो के लिए अधिकारी कर्मचारी की सेवा लेगी,यह समिति अशासकीय संगठनों से समन्वय और उनके उपयोग के साथ ही पैरा मिलिट्री और आर्म फोर्स की आवश्यकता अनुसार तैनात करेगी।
सभी कार्यो विशेषता कोरोना वायरस के संक्रमितों की उपचार,जांच,कवरेन्टीन,आइसोलेशन आदि का डेटा संकलन कार्य के लिए डाटा सेंटर बनाया गया है।यह समिति जनजागरूकता के लिए एडवायजरी, वीडियो,आडियो,प्रिंट आदि सामग्री के निर्माण का काम भी करेगी।इसके साथ ही एक आई सी सी सी सेंटर भी कार्यरत रहेगा जो दोतरफा संवाद के साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओ से समन्वय,सोशल मीडिया केम्पेन और आने वाली शिकायतो का विश्लेषण कर डाटा सेंटर आदि को उपलब्ध कराएगा।
एक्शन प्लान के तहत विभिन्न तरह के सुरक्षात्मक कार्यो के लिए जिला पंचायत सी ई ओ ,नार्थ और साउथ के एस पी, मुख्यालय के अपर पुलिस अधीक्षक और आर टी ओ आदि को शामिल किया गया है।यह समिति विधानसभावार पेट्रोलिंग, चैक पोस्ट मॉनिटरिंग, लॉक डाउन का पालन,सहित आइसोलेशन और कवरेन्टीन मामलों की भी मॉनिटरिंग करेगी।
मेडिकल उपकरण सहित दवाइयों सहित अन्य मूलभूत जरूरतों कीआपूर्ति के लिए एक अलग समिति बनाई गई है सम्बंधित विभागों के अधिकारियों का यह दल आवश्यकता के मान से इन सामग्रियों की पूर्ति सुनिश्चित करेंगे।इसमे विभिन्न इंजीनियर की सेवाएं भी ली जाएंगी जो जरूरत पड़ने पर  आइसोलेशन आदि के अतिरिक्त स्थलों का विकास करेंगी। इसके साथ ही एक विशेष कार्यदल का गठन भी किया गया है।यह दल विधानसभा के मान से  प्रारंभिक और दूसरे दौर में मरीजो आदि की पहचान,उपचार आदि पर कार्यवाही करेगा।ये दल चुनाव की तर्ज पर सक्रिय रहेंगे और राजस्व सहित अन्य विभागों के मैदानी अमले को ट्रेंड कर फील्ड में आवश्यकता अनुसार सेवाएं ली जाएंगी।एक्शन प्लान में मीडिया मैनेजमेंट टीम भी गठित की गई है,यह टीम प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार के अलावा क्षेत्रप्रचार का भी काम करेगी।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि तत्काल एक्शन टीम को सक्रिय कर कार्य प्रारम्भ किये जायें जिससे लॉक डाउन सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर कारगर उपाय किये जा सके।
-0-