कोरोना वायरस से सावधानियों और बचाव के लिए एयरपोर्ट पर एनडीआरएफ ने किया मॉक ड्रि
भोपाल : 06 मार्च 2020
हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की भोपाल टीम ने राजा भोज एयरपोर्ट पर सीआईएसफ जवानों के साथ गत दिवस चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर डिप्टी कमांडेंट श्री मान सिंह की मौजूदगी में कोरोना वायरस की सावधानियों और बचाव के बारे में जागरूक और मॉक ड्रिल किया । इस दौरान एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट श्री दिनेश कुमार ने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे स्टाफ को कोरोना वायरस से संबंधित सावधानियों एवं बचाव के बारे में बताया ।
बाद में सीआईएसफ के लाइन एरिया में निरीक्षक संजीव कुमार और उनकी टीम द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से तथा प्रत्यक्ष प्रदर्शन के माध्यम से कोरोना वायरस के संबंध में सावधानियां एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई । इस मौके पर सीआईएसफ के दो अधिकारी 15 अधीनस्थ अधिकारी एक महिला सहित 15 अधीनस्थ अधिकारी तथा 5 महिला सहित 35 जवान शामिल रहे ।
-0-
कोरोना वायरस से सावधानियों और बचाव के लिए एयरपोर्ट पर एनडीआरएफ ने किया मॉक ड्रिल