*नोवल करोना वायरस से बचाव के लिए सभी लोग घरों में रहे* *शासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें*
*कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े की भोपाल की जनता से अपील
भोपाल : 23 मार्च 2020
कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने भोपाल की जनता से अपील कर कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का एकमात्र तरीका यही है कि सभी लोग अपने घरों में रहे वह बिना कारण घरों से ना निकले, इसके संबंध में धारा 144 में पूर्व में जारी किए जा चुके हैं कोरोना वायरस घातक बीमारी है इसका बचाव का एकमात्र उपाय यह है कि घर में रहे परिवार को सुरक्षित रखें , आपकी एक गलती पूरे परिवार को भारी पड़ सकती है ।
स्वास्थ विभाग द्वारा समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है उसका पालन करे ,
जिले में किसी भी वस्तु की कमी नहीं है इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली है परिवार की आवश्यकता पर ही कोई एक व्यक्ति समानलेने के लिए निकले और घरों में वापस आ जाए बाहर से जो सामान लेकर आ रहे हैं उसको भी साबुन या सेनीटाइजर से साफ करें तभी उसका उपयोग करें।
घर में आने पर हाथ को अच्छे से साबुन से साफ करें।
जूते चप्पलों को बाहर रखें किसी वस्तु को ना छुए , हाथ धोने के बाद ही घर में प्रवेश करें घर में रहने वाले बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें,
संक्रमण से बचाने के लिए इनको घरों में ही रखें और किसी भी कीमत पर घरों से बाहर निकलने दे ।
कलेक्टर श्री पिथोडे ने बताया कि इसमें सेवाओं और घर मे किराने के समान को छोड़कर अन्य सभी वस्तुओं की दुकानें, व्यवसायिक संस्थानों , शासकीय,अर्ध शासकीय अशासकीय कार्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही सभी दुकानें भी बंद रहेगी, दूध वितरण और विक्रय के लिए समय निर्धारित किया गया है इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अपने घरों से ना निकले व्यवसायिक संगठनों से भी दुकानों को बंद करने के लिए कहा गया है निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन द्वारा लगातारवायरस संक्रमण को रोकने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि इसके लिए भोपाल शहर की सीमाओं को सील किया गया है किसी व्यक्ति को भोपाल में प्रवेश करने में भोपाल से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई है , केवल विशेष परिस्थितियों में थाना प्रभारी को आवेदन करने के बाद उचित कारण होने पर ही बाहर जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है
-0-