राज्यपाल से की अल्पमत कांग्रेस सरकार द्वारा की जा रही नियुक्तियों पर रोक की मांग

राज्यपाल से की अल्पमत कांग्रेस सरकार
द्वारा की जा रही नियुक्तियों पर रोक की मां


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के राज्यपाल महोदय को ज्ञापन देकर अल्पमत कमलनाथ सरकार द्वारा की जा रही नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग की है। पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल महोदय से मिला और उन्हें अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। पार्टी के इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह एवं श्री रामपाल सिंह शामिल थे।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यपाल महोदय को दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि आपके द्वारा अल्पमत कमलनाथ सरकार को पत्र लिखकर बहुमत सिद्ध करने के लिये कहा गया है, लेकिन यह सरकार बहानेबाजी करके बहुमत परीक्षण से बचने का प्रयास कर रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस की यह अल्पमत सरकार प्रदेश में धड़ाधड़ नियुक्तियां किए जा रही है और इनमें से अध्यक्ष राज्य महिला आयोग, अध्यक्ष राज्य युवा आयोग, सदस्य लोकसेवा आयोग जैसे पद तो संवैधानिक हैं, जिनका निश्चित कार्यकाल होता है। ज्ञापन में कहा गया है कि मध्यप्रदेश में जिस तरह के संवैधानिक संकट की स्थिति है, उसमें किसी भी महत्वपूर्ण नियुक्ति या स्थानांतरण का अधिकार राज्यपाल में निहित होता है। इसलिए कमलनाथ सरकार को यह निर्देश दें कि वह अल्पमत की स्थिति में इस अधिकार का दुरुपयोग न करें। पार्टी द्वारा राज्यपाल महोदय को दिये गए ज्ञापन में बीते तीन दिनों में अल्पमत कमलनाथ सरकार द्वारा लिये गए निर्णयों पर रोक लगाने का आग्रह भी किया गया है।


----------------------------------------


अनुचित नियुक्तियां करके कांग्रेस ने स्वीकारा- 
अब जाने वाली है कमलनाथ सरकार
भाजपा नेताओं ने कहा-बेंगलुरु में विधायकों ने खोल दी कांग्रेस के झूठ की पोल


भोपाल। प्रदेश की अल्पमत सरकार द्वारा अनुचित तरीकों से संवैधानिक पदों पर की जा रही नियुक्तियों पर रोक की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल महोदय से मिला। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने जिस तरह से संवैधानिक पदों पर ये नियुक्तियां की हैं, उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस भी अब यह मानने लगी है कि कमलनाथ सरकार अब जाने वाली है। पार्टी के इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव एवं पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह आदि शामिल थे। 
कांग्रेस सरकार की चलाचली की बेला: शिवराजसिंह चौहान 
पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि अल्पमत की कांग्रेस सरकार संवैधानिक पदों पीएससी, महिला आयोग, युवा आयोग और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जैसे पदों पर कांग्रेसियों की नियुक्ति कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जाते-जाते लूट सको तो लूट लो की तर्ज पर काम कर रही है। कांग्रेस सरकार की चलाचली की बेला है और सरकार की कोशिश है कि जितना बांट सको, बांट लो। यह सरकार जाते-जाते प्रदेश को बर्बाद करके जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल महोदय से प्रार्थना की है कि इन पदों पर की जा रही नियुक्तियों पर रोक लगाएं, क्योंकि सरकार ने बहुमत खो दिया है।
कांग्रेस की जमीन हिल गई है: विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार यह देखा जा रहा है कि अल्पमत की कमलनाथ सरकार विभिन्न पदों पर नियुक्तियां कर रही है। सरकार लोक सेवा आयोग अध्यक्ष, महिला आयोग अध्यक्ष, जैसे संवैधानिक पदों पर कांग्रेसियों को नियुक्त कर रही है। रात को 12.00 बजे शपथ दिलाई जा रही है। कमलनाथ सरकार की इन हरकतों से यह स्पष्ट हो जाता है कि उसकी जमीन अब हिल गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह से नियुक्तियां करके कांग्रेस सरकार ने यह स्वीकार कर लिया है कि अब वह रहने नहीं वाली।
वेंटिलेटर पर कमलनाथ सरकार: गोपाल भार्गव
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा अल्पमत वाली सरकार को नैतिकता के आधार पर संवैधानिक नियुक्तियां करने का कोई भी अधिकार नही है। प्रदेश सरकार वेंटिलेटर पर है इसलिए ताबड़तोड़ नियम कायदों को ताक में रखकर निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा प्रदेश में संवैधानिक संकट के समय कोई भी महत्वपूर्ण नियुक्तियां या स्थानांतरण का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 163 एवं 166 के तहत राज्यपाल में निहित होता है। 
उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदय ने इन नियुक्तियों पर अनभिज्ञता जाहिर की है। हमने पहले ही कहा था कि कमलनाथ सरकार खुद के बोझ से ही भरभरा कर गिर जाएंगी। आज मध्यप्रदेश में जो राजनीतिक परिस्थितियां निर्मित हुई है उसके लिए कांग्रेस खुद जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के नेता अपनी नाकामियों का ठीकरा भाजपा के सिर फोड़ रहे है। 
विधायकों ने उजागर कर दिया कांग्रेस का झूठ
पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बेंगलुरु में बागी विधायकों ने प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे झूठ की पोल खोल दी है। इन विधायकों ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें किसी ने बंधक नहीं बनाया और वे अपनी मर्जी से आए हैं।
अन्याय सहन नहीं कर पाए, इसलिए छोड़ी कांग्रेस: चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि विधायकों ने