*शुद्ध के लिए युद्ध*
*बैरागढ़ में खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई
भोपाल : 7 मार्च 2020
होली त्यौहार में मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बैरागढ़ में होली त्यौहार पर लगने वाली मिठाई की दुकानों की जांच की और साफ साफाई के साथ शुद्ध सामग्री उपयोग करने के निर्देश जारी किये है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डीके वर्मा ने बताया कि संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ से खुले में खाद्य सामग्री बनाने की शिकायत आ रही थी ,जिस पर आज खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियो ने जांच की। अधिकारियों ने आज शाहजहांनाबाद , भेल क्षेत्र के 2 खाद्य कारोबार करने वाले व्यपारियो के यहां से मलाई बर्फी, मावा,पनीर के नमूने और बैरागढ़ में होली पर बिकने वाली गुजिया,फैनी आदि दुकानों का भी औचक निरीक्षण कर सैंपल लिए गए ।
-0-