शुद्व के लिए युद्ध-10 सेम्पल की रिपोर्ट अमानक :: सभी को नोटिस जारी*

 


*शुद्व के लिए युद्ध-10 सेम्पल की रिपोर्ट अमानक :: सभी को नोटिस जारी


 भोपाल : 04 मार्च 2020


खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विगत दिनों शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत खाद्य वस्तुओं के सेम्पल लिये जा रहे है। खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा भेजे गए सैम्पलों में से  विभाग को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से 22  जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमे से 12 रिपोर्ट मानक स्तर और 10 रिपोर्ट अवमानक/मिथ्या छाप स्तर  की पायी गयी ।


 जिन विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें श्री अरुण मंडल अनंत मेगा मार्ट लालघाटी,  श्री अवधेश सिंह पाल विशाल एजेंसी गोविंदपुरा,श्री संजीव राठौर संजीव डेरी नूर महल रोड,  श्री मोहम्मद अकील फ्रेश पान पैलेस अप्सरा टॉकीज रायसेन रोड,  श्री अरुण साहू कृष्ण स्वीट 80 फीट रोड,  श्री सहदेव सिंह बीकानेर नमकीन रोहित नगर,श्री अशोक जाट अशोक डेरी अशोका गार्डन, श्री मोहम्मद रूम्मान अजीज जम जम हमीदिया रोड और श्री अशोक अरोरा चाणक्यपुरी भोपाल शामिल हैं |


सभी विक्रेताओं के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत धारा 46(4) का नोटिस जारी किया  गया है ।  अपील अवधि पश्चात संबंधितों के विरुद्ध प्रकरण सक्षम न्यायालयों में  दर्ज होंगे ।
-0-