मुख्यमंत्री के निर्देश अनुरूप उपार्जन की व्यवस्थाये करे:-कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव के निर्देश

 


मुख्यमंत्री के निर्देश अनुरूप उपार्जन की व्यवस्थाये करे:-कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव के निर्दे


 भोपाल : 4 अप्रैल 2020


         कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने सभी क्लेक्टर्स को निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 30 मार्च को संपन्न वीडियो कांफ्रेंसिंग   में दिए गये निर्देश अनुसार उपार्जन के सम्बंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।
कमिश्नर ने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में  तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ करे। 
उन्होंने कहा है कि  गेहूं उपार्जन हेतु सभी उपार्जन केन्द्र ई-उपार्जन पोर्टल पर आज ही अपडेट करा दिये जाए, उन्होंने कहा कि प्रदेश के विशेष कर जिला जबलपुर, सतना, सीहोर, एवं शिवपुरी में प्रगति कम है। 
 जिले में अतिरिक्त उपार्जन केन्द्रों  की आवश्यकता होने पर संख्या में वृद्धि किये जाने हेतु 05 अप्रैल 2020 को एक बजे तक संचालक, खाद्य को अनिवार्यत: प्रस्ताव प्रेषित कर दिये जाऐ।
 सभी कलेक्टर अपने ज़िलों में COVID19 के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियाँ भी पूर्ण कर 
लें  |
-0-