>उज्ज्वला लाभार्थी अप्रैल से जून तक फ्री में रिफिल करा सकेंगे तीन सिलेण्डर

 


उज्ज्वला लाभार्थी अप्रैल से जून तक फ्री में रिफिल करा सकेंगे तीन सिलेण्ड


भोपाल : 02 अप्रैल, 2020


     भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं के लिए अगले तीन महीने यानी 1 अप्रैल  से 30 जून  तक तीन मुफ्त रिफिल देने की घोषणा की है। एक उज्ज्वला ग्राहक प्रति माह एक सिलेंडर का हकदार है। उज्ज्वला लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है। उज्ज्वला लाभार्थियों के लिंक किए गए बैंक खाते मेंए मुफ्त एलपीजी सिलेंडर खरीदने के लिए एक रिफिल लागत की पूरी राशि 5 अप्रैल तक अग्रिम तौर पर हस्तांतरित की जाएगी।
     एक सिलिंडर लेने के पश्चात ही दुसरे महीने में दूसरी रिफिल की पूरी लागत राशि अग्रिम तौर पर हस्तांतरित की जाएगी। रिफिल की बुकिंग पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से आईवीआरएस या अन्य माध्यम से की जाएगी। ग्राहक को रीफिल प्राप्ति के बाद उसके रजिस्टर्ड मोबईले नंबर पर प्राप्त ओटीपी एजेंसी को प्रदान करना होगा
-0-