वैश्विक महामारी से प्रभावित ग़रीब, जरूरतमंदों व असहायों की हर सम्भव मदद कर रही भोपाल पुलि
भोपाल : 03 अप्रैल 2020
वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के युद्ध स्तर पर प्रयासों के साथ-साथ भोपाल शहर के पुलिस थाना
थाना बैरागढ़ ,थाना गौतम नगर, थाना गांधी नगर, थाना टीटी नगर ,एमपी नगर ,थाना बागसेवनिया आदि आदि थानों के थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा इस महामारी से प्रभावित गरीब जरूरतमंदों और असहायों की हर संभव मदद की जा रही है । इनके द्वारा किए जा रहे राहत कार्य भोपाल पुलिस के आदर्श वाक्य "राष्ट्रभक्ति और जन सेवा" को एक सार्थक रूप प्रदान करते है।
कोरोना संक्रमण से हर एक वर्ग प्रभावित हुआ है, ऐसे में वे लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है जो रोज कमाकर लाते थे और उसी से अपना परिवार चलाते थे। फुटपाथ पर रहने वाले असहाय, वृद्ध व दिहाड़ी मजदूरों को समय पर भोजन , मेडिकल मस्क, सैनिटाइजर, राशन और जीवन की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए भोपाल पुलिस द्वारा हर सम्भव प्रयास किए गए है। सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के गरीब, मजदूर, असहाय व जरूरतमंदों को भोजन, फल, शब्जी, मास्क, राशन व अन्य जरूरी खाद्य सामग्री वितरित कर मानवता की मिसाल पेश की है एवं उन्हें भरोसा दिलाया है कि भोपाल पुलिस आपके साथ है,। आपको किसी प्रकार की तकलीफ/समस्या नही आने दी जाएगी। साथ ही अपील की जा रही है कि घरों से बिल्कुल न निकले ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना से बचने के सभी उपायों को अमल करें। वैश्विक महामारी की लड़ाई में पुलिस व प्रशासन कर सहयोग करें।
इसी क्रम में आज दोपहर थाना बैरागढ़ प्रभारी व स्टॉफ द्वारा झुग्गी बस्ती में गरीबों में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट बाटें गए। थाना गौतम नगर स्टॉफ द्वारा थाना क्षेत्र में ग़रीबो व भोजन के पैकेट वितरण किये गए। थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा होली फॅमिली स्कूल के सामने झुग्गी के लोगों को फ़ूड पैकेट वितरित किए गए। इसी तरह थाना टीटीनगर स्टॉफ द्वारा रसोईघर में भोजन बनाकर जरूरतमंदों को वितरित किया गया। थाना कमलानगर पुलिस द्वारा भी क्षेत्र के गरीबों व असहायों को भोजन वितरीत किया गया है।
-0-
वैश्विक महामारी से प्रभावित ग़रीब, जरूरतमंदों व असहायों की हर सम्भव मदद कर रही भोपाल पुलिस